Saturday, April 27, 2024
Homeक्राइमनागपुर से कई इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला गिरफ्तार, दुर्ग...

नागपुर से कई इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस ने 30 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ युवक को पकड़ा

भिलाई : महाराष्ट्र नागपुर से ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला आरोपी भिलाई के तस्करों को ड्रग्स की सप्लाई करती थी. बता देें पुलिस ने पहले में दो आरोपियों को पकड़ा था. दुर्ग पुलिस ने उन्हीं आरोपियों से मिले क्लू के आधार पर नागपुर में छापेमारी कर दबोच लिया.

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाकर नशे के सामानों की तस्करी का नामोनिशान मिटाने के निर्देश दिए. इसी के मद्देनजर दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने पूर्व में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले लक्की और लल्ला ढीमर को पकड़ा और जेल भेज दिया.

उन आरोपियों ने नागपुर में एक महिला सप्लायर के होने का इनपुट दिया. तब मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की स्कीम बनाई. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर टीम नागपुर पहुंची. ड्रग्स पैडलर महिला आरोपी इतवारी रेल्वे स्टेशन शांति नगर निवासी चित्रा ठाकुर पति मनोज रांगडाले उम्र 33 साल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8, 21 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की. न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दुर्ग में नागपुर का युवक 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ युवक पकड़ा गया

Most Popular

error: Content is protected !!