Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबसांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ने हड़प ली करोड़ों की सरकारी जमीन, तहसीलदार...

सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ने हड़प ली करोड़ों की सरकारी जमीन, तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध, एसडीएम ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर : पाटलिपुत्र सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने करोड़ों की सरकारी जमीन सुनियोजित तरीके से हड़प ली है. इस पूरे मामले में सीपत तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध है. हालांकि SDM ने मामले की जानकारी होते ही नोटिस जारी कर कोर्ट उपस्थित होने के लिए कहा है.
बिलासपुर से लेकर सीपत के बीच की जमीन NTPC स्थापना के बाद सोना उगल रही है. यही वजह है कि भू माफिया सड़क के दोनो तरफ की निजी और सरकारी जमीन को हथियाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं. इसके लिए नियम कानून को तक पर रखकर जमीन हथियाने में लगे हुए हैं.
ताजा मामला ग्राम पंचायत पंधी का है जहां पर पाटलिपुत्र सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने सुनियोजित तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन हथिया ली है. इस भू माफिया ने पहले सरकारी जमीन के तीन तरफ की निजी भूमि को खरीद लिया. इसके बाद रास्ता दिलाने के नाम पर करीब 10 एकड़ सरकारी जमीन अपने नाम पर चढ़वा लिया. विडंबना तो ये है कि तहसीलदार ने भी नियम कानून की परवाह किए बिना जमीन उसके नाम पर चढ़ा दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
अब मामला मस्तूरी SDM अमित सिन्हा के संज्ञान में आने के बाद भू माफिया की होशियारी धरी की धरी रह गई है. क्योंकि नोटिस जारी कर दस्तावेज मंगा लिए है. आपको बता दें ग्राम पंचायत पंधी के खसरा नम्बर 56 सरकारी जमीन है. इस सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पाटलिपुत्र सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास और उसका भाई नरेन्द्र दास ने किसानों के खातों की जमीन पहले खरीदा. जमीन खरीदते समय दोनो भाइयों ने ध्यान रखा कि सरकारी जमीन खरीदी गयी जमीन से लगे हुए हो.
आपको बता दें कि सीपत तहसील स्थित पंधी में कमोबेश सभी सारी सरकारी जमीनों पर जमीन माफियों ने या तो फर्जीवाडा़ कर कब्जा कर लिया है या फिर गलत आदेश जारी करवा कर सरकारी जमीन हथिया ली है. यह जानते हुए भी इस जमीन को तहसीलदार ने अपने अधिकार से बाहर जाकर निजी जमीन है. ये मामला सामने आने के बाद मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने दोनों भाइयों को नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने को कहा है.
राजस्व मामलों के जानकारों की माने तो तहसीलदार को सरकारी जमीन को निजी खाते में चढ़ाने का हक ही नहीं है. दूसरी अहम बात कि रोड रास्ता के लिए सरकारी जमीन स्थानीय निवासियों की निस्तारी के लिए दिया जाता है. लेकिन किसी भी सूरत में निजी खाते में दर्ज नहीं किया जाता. चूंकि पंधी में ऐसा किया गया है. इससे जाहिर होता है कि दोनों भाइयों ने सोची समझी रणनीति के तहत भविष्य में कालोनी बनाएंगे. सरकारी जमीन से रास्ता निकाला जाएगा और उस पर अपना हक भी जताएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
राजस्व विभाग के कर्मचारी ने बताया कि ऐसे मामलों का हल एसडीएम स्तर के अधिकारी करते हैं. तहसीलदार को सरकारी जमीन निजी खाते में चढ़ाने का हक ही नहीं है. अगर ऐसा किया है तो उसके पीछे कुछ न कुछ वजह जरुर होगी. मतलब तहसीलदार ने जमीन माफिया के प्रभाव में काम किया है. जबकि यह गलत है.
इस मामले में एसडीएम अमित सिन्हा का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है. धर्मेन्द्र दास और नरेन्द्र दास को दस्तावेज के साथ कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!