जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के जिला पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी 2024 के ड्यूटी आदेश के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा को कई मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा.

इस मौके पर विशेष रूप से छत्तीसगढ राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण तिवारी मौजूद रहे. इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी, विक्रांत साहू, कामता प्रसाद यादव, राजेश राठौर, संदीप शर्मा, नारद विश्वकर्मा ने बताया कि संगठन के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में 55 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने, गंभीर बीमारी के साथ पति-पत्नी दोनों अगर सरकारी कर्मचारी है और दोनों की ड्यूटी एक साथ लगी हो तो किसी एक को चुनाव कार्य से मुक्त करने के साथ गर्भावस्था, दो साल तक के छोटे बच्चों व नवजात बच्चों की माताओं को चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की है.

इसी तरह जिला निर्वाचन कार्यालय मे एसएफटी, एमसीएमसी टीम और सी विजिल मे कार्यरत कर्मचारियों को जो दूरस्थ स्थानो से ड्यूटी कर रहे है. एैसे कर्मचारीयो के लिए भोजन व्यवस्था की मांग संगठन के द्वारा की गई है. मतदान केंद्रों में रात रुकने वाले मतदान कर्मियों के लिए कूलर की व्यवस्था करने की मांग, साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को पूर्व की भांति ही कार्य स्थल पर ही मानदेय की भुगतान करने की मांग कर्मचारी संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है. इसके साथ ही संगवारी बूथ पिंक बूथ को छोडकर अन्य मतदान दलो मे महिला कर्मचारियों को मतदान दल से मुक्त रखने की मांग संघ ने किया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB