Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य को मशीनीकरण द्वारा करने और मजदूरों का...

ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य को मशीनीकरण द्वारा करने और मजदूरों का जॉब कार्ड विलोपित काटने का लगा सरपंच और सचिव पर लगा आरोप

रायगढ़ : आवेदकर्ता डोलनारायण यादव पिता दयालु राम यादव मुख्य निवासी चक्रधरपुर ग्राम पंचायत नवागांव का निवासी के दारा द्वारा ग्राम पंचायत नवागांव में आश्रित ग्राम धूमाबहाल में सड़क स्कूल से बंजारी धाम तक मनरेगा के तहत सड़क स्वीकृत हुआ है. जिसमें रोजगार सहायक सरपंच और सचिव के द्वारा लेबरों के साथ-साथ जेसीबी मशीन द्वारा कार्य कर मनरेगा की राशि अपने नजदीकी लोगों के खाते में डालकर मनरेगा के पैसे को निकाल लिया गया है. वह ग्राम पंचायत नवागांव में 75 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं जिनका सिर्फ और सिर्फ कमाने का जरिया रोजी मजदूरी है वे मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में लाभान्वित होते हैं. इसी तरह भी सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा मनचाहे तरीके से जॉब कार्ड की को विलोपित किया गया है और जिनका प्रधानमंत्री आवास के तहत लाभान्वित होने वाले श्रमिकों का भी विलुपित कर दिया गया है.

इस सबकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर और लोकपाल के पास अगस्त 2023 को लिखित में दिया गया है जिसे जांच अभी तक वह धीमी गति से हो रही है. जिसमें मुझे महीने में तीन चार बार पेशी बार-बार जाना पड़ रहा है. जिसमें मुझे अपने काम धंधे पर असर पड़ रहा है. ज्ञापन में संबंधित अधिकारी के अलावा कलेक्टर से फरियाद किया गया है कि मामले को गंभीरता पूर्वक समझते हुए जांच संबंधित व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!