Wednesday, May 15, 2024
Homeआयोजनजैन समाज ने धूमधाम मनाया जन्म महोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, महावीर जयंती...

जैन समाज ने धूमधाम मनाया जन्म महोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा, महावीर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राजेन्द्र साहू और सांसद विजय बघेल

महावीर जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा, भजनों एवं जयकारों से गूंज उठा नगर, हुए विभिन्न आयोजन

नवापारा राजिम : वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक दिवस स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा श्रद्धा, भक्ति एवं समर्पण के साथ मनाया गया.
मंगलमय दिवस में प्रातः 6 बजे ऋषभदेव जैन श्वेताम्बर मंदिर, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रक्षाल, अभिषेक एवं शांति स्नान पूजन का विधान श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा किया गया.
तत्पश्चात प्रातः 8 बजे भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याषक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बरगोड़ा (शोभायात्रा) स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदिर से निकली. शोभायात्रा के सर्वप्रथम इंन्द्रध्वजा, नृत्य करता हुआ राउत नाचा, भजनों की धुन की प्रस्तुति स्थानीय बैंड पार्टी की जा रही थी.
रैली में रजत रथ में देवाधिदेव प्रभुवीर की प्रतिमा, सुसज्जित रथ में प्रतिष्ठित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, अभिनव आचार्य श्री समय सागर जी की प्रतिकृति विराजित थी । रथ के पीछे भक्ति गीत एवं प्रभु के जय जयकारा लगाते संघ के युवा सदस्यों की टोली, सकल जैन समाज के पदाधिकारीगण, संघ के गणमान्य श्रावक श्राविका, बाल युवाओं के विशाल रैली ने नगर भ्रमण किया.
महावीर चौक पर ध्वजारोहण किया गया। स्थान स्थान पर संघ के सदस्यों ने प्रभु महावीर एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रतिकृति के सामने धूप, दीप, अक्षत, श्रीफल अर्पण कर दर्शन वंदन का लाभ लिया। नगर भ्रमण के दौरान सिंध पंचायत के साथ साथ विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठन के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। सकल श्रीसंघ का स्वामी वात्सल्य “मानतारा भवन” में रखा गया। जो कि जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के द्वारा जैनम परिवार के तत्वावधान में रखा गया.
महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में मनोहर बहु मण्डल के तत्वावधान में अरबिंदो नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण किया गया । प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे चले इस शिविर में अंचल के सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों का जाँच करवाया.
कार्यक्रम में अरबिंदो नेत्रालय के एमडी डॉ. आनंद सक्सेना को समृति चिन्ह प्रदान कर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रज्ञा चंद्रवंशी, डॉ. शिवानी शर्मा, पायल साहू, मुकुल प्रधान, विक्रम गिरधर, विभवनाथ पाण्डेय, जयललिता मानिकपूरी, राखी गोस्वामी, रौशनी भुआर्य, मनीषा नाग, गणेश यादव, महेंद्र साहू,मोहन साहू का सराहनीय योगदान रहा। वही आयोजक समिति मनोहर बहु मण्डल परिवार की ओर से मोनिका पारख, ज्योति बंगानी, राजकुमारी चौरड़िया, पुष्पा बोथरा, ललिता दुग्गड़, शशि गोलछा, संगीता पारख, आभा बंगानी, नीतू रायसोनी, नीतू पारख, मंजू रायसोनी, कविता पारख, रेखा पारख, मोनिका पारख, कविता बंगानी, सोनाली बंगानी, जय श्री पारख, कविता झाबक आदि का योगदान रहा। समता मंच द्वारा भंडारा एवं समर शरबत का वितरण किया गया.

अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में नवापारा में सम्मिलित हुए एवं जैन समाज द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में भाग लिए. उन्होंने इस दौरान आयोजक समिति की तारीफ करते हुए इसे जनकल्याणकारी कार्य बताया. कार्यक्रम में अजित चौधरी, सिंटू जैन, नागेन्द्र वर्मा, सूरज साहू, मनीष चौधरी, मुकेश ढिढ़ी, सुरेश वर्मा सम्मिलित हुए.
दोपहर अहिंसा बाईक रैली स्थानीय भगवान महावीर चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार, नेहरुपुल राजिम होते हुए चम्पारण चौक से पार्श्वनाथ जैन मंदिर बस स्टेंड में संपन्न की गई.
संध्या 6 बजे स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदिर एवं शांतिनाथ दिगम्बर मंदिर में नृत्य नाटिका के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। दिगम्बर जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा बधाई गीत एवं भव्यभक्ति संध्या का आयोजन स्थानीय नसिया जी तीर्थ में टीना जैन एंड पार्टी राजनांदगांव के द्वारा किया गया
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

रायगढ़ : सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर्व परम्परागत श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सुबह 8 बजे दरगोपारा स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी जी की भव्य शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई.
शोभायात्रा में भगवान महावीर के अहिंसा और जियो और जीने दो के संदेश को नारों द्वारा जन-जन तक पहुंचाया गया. यह शोभायात्रा सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा होते हुये नाचते-गाते दिगम्बर जैन मंदिर पहुँची. यहाँ प्रभु की बेदी पर मत्था टेकने के बाद शोभायात्रा स्टेशन चौक होते हुये वापस श्वेताम्बर जैन पहुंची और विराम लिया.

शोभायात्रा के मार्ग में लॉयनेस क्लब, हरीश मेहता परिवार, गुरुसिंह सभा रायगढ़, मेहता पेट्रोल पंप एवं दिगम्बर जैन समाज द्वारा फ्रूटी, गन्ना रस, बटर मिल्क आईसक्रीम व ठंढा पेय वितरित कर जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. आखिर में श्वेताम्बर जैन मंदिर में प्रसाद वितरित किया गया.
इसके बाद श्वेताम्बर मंदिर में स्नात्र पूजा की गई और दोपहर को सकल जैन समाज ने इकट्ठे भोजन प्रसाद ग्रहण किया. रात में प्रभु की स्तुति में भजन-भावना की गई. और एक सौ आठ ज्योति से भगवान जी की आरती की गई. सभी कार्यक्रमों में श्वेताम्बर , दिगम्बर व तेरापंथी जैन समाज के महिला- पुरुषों व बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया, सकल जैन युवक मित्र मंडल ने ऊर्जा के साथ सभी व्यवस्थाओं का सुचारु रूप से संयोजन किया. सकल जैन समाज ने पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों, सभी सहभागियों व संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

भगवान महावीर का जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम मनाया गया

कांकेर : भगवान महावीर का जन्म महोत्सव 21 अप्रैल दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाय गया. इससे पहले जैन समाज ने शहर के कई इलाकों में प्रभात फेरी निकालकर भगवान के संदेशों को घर-घर पहुंचाया.
इसकी शुरुआत 19 एवं 20 अप्रैल से हुई. पहले दिन राजापारा कांकेर जैन मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई. भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति और सकल जैन श्रीसंघ कांकेर के पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि 19 और 20 अप्रैल को प्रभातफेरी निकाली गई. 21 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा राजापारा जैन मंदिर से निकलकर शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए पुराना बस स्टैंड, ऊपर-नीचे रोड से होते हुए सिंधी धर्मशाला रोड से राजापारा जैन मंदिर में आकर खत्म हुई.
उसके बाद भगवान की पूजा एवं जन्म महोत्सव के बाद भगवान की प्रसादी का वितरण किया गया. दोपहर में हर साल की तरह इस साल भी हॉस्पिटल में जाकर फलों का वितरण किया गया. महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में कांकेर जिले के सरोना, चारामा, कोरर, कंहारपुरी आदि जगहों से भी जैन धर्म के अनुयायी शामिल हुए.
जन्म महोत्सव की तैयारी में जैन युवा मंडल, जैन महिला मंडल एवं सकल जैन श्री संघ के महिला एवं पुरुष सदस्यों द्वारा अपना विशेष योगदान दिया गया। जैन मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन रात को मंदिर प्रांगण में हुआ. प्रभात फेरी में जैन समाज से बच्चे और बड़े सभी भाग लिए और रास्ते भर जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो का प्रचार किए. सुबह पक्षाल पूजा, अष्ठप्रकारी पूजा, स्नात्र पूजा, के बाद गाजे बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गई. उसके बाद 108 दिए से प्रभु की आरती और मंगल दीपक किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महावीर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू

दुर्ग : महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा और कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू शामिल हुए और जैन समाज के सभी सम्मानितजनों को सत्य, अहिंसा, त्याग और तप के संदेश से विश्व को मानव कल्याण की राह दिखाने वाले भगवान महावीर की जयंती की हार्दिक बधाई दी.
राजेंद्र ने कहा कि भगवान महावीर ने जीव-दया और करुणा का संदेश दिया. समाज को समानता और समरसता के साथ लोककल्याण के दायित्वों का मार्गदर्शन करने वाले इन संदेशों की सार्थकता पूरी दुनिया में है.
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, नीता जैन, पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा, अजय श्री श्रीमाल, संदीप लोहाडिया, शशांक चोपड़ा, किशोर जैन, चुन्नीलाल दुग्गड़, रितेश बुरड़, मनोज बाकलीवाल, नवीन संचेती, विमल चंद जैन, कैलाश बाकलीवाल, डॉ एसके जैन, मदनलाल श्रीश्रीमाल, ओम सांखला, प्रकाश गोलछा व जैन समाज के अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल

दुर्ग : महावीर जंयती के अवसर पर जैन समाज के द्वारा आज भव्य शोभायात्रा निकाला गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ जैन समाज के द्वारा झंडा रोहण डॉ प्रमोद विनlय एवं शैलेश शाह सिंपलेक्स ग्रुप के द्वारा फहराया गया.
उसके बाद शोभा यात्रा सेक्टर 6 त्रिवेणी जैन तीर्थ से प्रस्थान करके बाकलीवाल भवन ए मार्केट होते हुए वापस जैन तीर्थ स्थल पहुंचा. जिसमें शोभा यात्रा में समाज के सभी आमनाओं के महानुभव सम्मिलित हुए. साथ में भगवान की पालकी लेकर चल रहे थे. शोभा यात्रा में मुकेश जैन, संजय जैन, चतुर कमल चंद जैन, जिनेन्द्र जैन, अनुपम जैन निर्मल कोचर, भावेश शाह, राजेश मरोटी, वरुण जैन, भरत गोधा, राजेश जैन, विपीन विनायके, प्रमोद जैन, उतई प्रशांत, प्रदीप बाकलीवाल, खुशाल चंद जैन, प्रतीक नाहर, ज्ञानचंद भागचंद जैन, बाकलीवाल निशांत गौतम टाटिया और समाज के सभी गणमान्य धर्म प्रेमीबंधु सैकड़ों की तादाद में उपस्थित थे.
साथ महावीर जयंती के पावन पर्व पर सांसद विजय बघेल, गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन का शाल और श्री फल सम्मान किया गया. उसके बाद महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर भिलाई 3 में चेहके चिड़िया एवं गौ सेवा अभियान का विजय बघेल जी द्वारा शुभारंभ किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!