Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबहोली से पहले घरों में पसरा मातम, जहरीली शराब पीने से 21...

होली से पहले घरों में पसरा मातम, जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती, जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

चंडीगढ़ : पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने के मामले में मरने वालों की तादाद 21 हो गई है. बता दें कि अस्पताल में एथेनॉल केमिकल के शिकार मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं. अब तक जहरीली शराब पीने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में कुल 40 लोग पहुंचे थे. इनमें पटियाला राजिंद्ररा अस्पताल में 10 और संगरुर अस्पताल में 6 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
इनमें से संगरुर सिविल अस्पताल में से 2 मरीज और राजिंद्रा अस्पताल में से 1 मरीज इलाज के दौरान अस्पताल से भाग गए हैं. इनमें से 4 लोग पहले दिन 20 मार्च को और 8 अगले दिन 22 मार्च को और आज 23 मार्च को 5 लोगों की मौत हो गई. सभी मृत्कों की नाम, पता और उमर की जानकारी लिस्ट CMO संगरुर की तरफ से जारी की गई है.
इस बीच, घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरां, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौत होने की खबर मिली है. अस्पताल में भर्ती कराए गए रवि नाथ, सुखदेव सिंह, करमजीत सिंह और बिट्टू सिंह की शनिवार को मौत हो गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. हालाँकि, जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच के लिए पहले ही दिर्बा उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है.
मरने वालों में दो व्यक्ति सगे भाई थे. गांव गुज्जरां निवासियों ने बताया कि उनके गांव के भोला सिंह (50), परगट सिंह (42), निर्मल सिंह (42) और जगजीत सिंह (30) ने मंगलवार रात को गांव के ही किसी व्यक्ति से शराब लेकर पी थी. सुबह करीब 4 बजे के आसपास उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. मरने वाले सभी मजदूरी करते थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!