Monday, April 29, 2024
Homeखेलmy 11 circle app पर क्रिकेट खेलकर किराना दुकानदार 4 घंटे में...

my 11 circle app पर क्रिकेट खेलकर किराना दुकानदार 4 घंटे में बना करोड़पति

कहावत है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के सलापड़ निवासी  कुलदीप गुप्ता के साथ हुआ। कुलदीप 4 घंटे में ही करोड़पति बन गया। कुलदीप ने एक ऐप पर क्रिकेट खेला और एक करोड़ का पहला इनाम जीतकर करोड़पति बन गया।

किराना दुकान संचालक कुलदीप ने बताया कि वह अपने दोस्तों को अक्सर my 11 circle app पर क्रिकेट खेलते देखता था। 6 दिन पहले उसने भी अपने मोबाइल पर यह ऐप डाउनलोड किया। शुक्रवार को इसी ऐप पर क्रिकेट खेलकर उसने इनाम की एक करोड़ की रकम जीती है।

कुलदीप के मुताबिक शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर लखनऊ और पंजाब का क्रिकेट मैच था। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले उसने भी  my 11 circle app पर 49 रुपये की बतौर एंट्री फीस जमा करायी। उसने शुरू में मैच नही देखा लेकिन अंतिम क्षणों में वह अपने मोबाइल पर नजर बनाए रखा। और जैसे ही उसका रैंक पहले नंबर पर आया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने एक करोड़ रुपए जीत लिए है।

कुलदीप ने बताया कि वह लगातार अपने मोबाइल पर इनामी राशि का आकलन करता रहा और अपने दोस्तों के माध्यम से भी उसने इस बात की पुष्टि करा ली कि उसने एक करोड़ की राशि जीत ली है। वही कुलदीप ने बताया कि वह क्रिकेट से जीती हुई राशि से अपने व्यापार को आगे बढ़ाएंगे।

 

यह भी पढ़े :—गरियाबंद :—कांग्रेस सरकार के आदेश को भाजपा ने बताया तुगलकी फरमान, 16 को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Most Popular

error: Content is protected !!