Sunday, May 12, 2024
Homeअजब-गजबपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बदसलूकी, भाजपा कार्यकताओं ने की धक्का-मुक्की,...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बदसलूकी, भाजपा कार्यकताओं ने की धक्का-मुक्की, पोलिंग बूथ में जाने से भी रोका, जताई षडयंत्र की आशंका

राजनादगांव : चुनाव के बीच पूर्व सीएम और राजनादगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल से भाजपा कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की है. यह आरोप खुद भूपेश बघेल ने लगाया है. उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा सीट से जीत दावा किया.
उन्होंने कहा कि टेडसरा मतदान केंद्र जा रहे थे. इस दौरान उन्हें पोलिंग बूथ जाने से रोका गया और धक्का मुक्की की गई. इसके साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ नारे भी लगाए गए.
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुबह से खबरें आ रही है मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. लेकिन पंडरिया के 114 नंबर पोलिंग बूथ में पुलिस वाले ही लोगों को धमका रहे हैं. दूसरी तरफ टेडसरा में गुंडागर्दी की हद हो गई, मुझे बूथ पर जाने से रोका गया. कहा गया कि आपको अधिकार नहीं और मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगाने लगे और भाजपा के लोग धक्का मुक्की कर रहे थे. हालांकि नारेबाजी से मुझे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन एक प्रत्याशी को बूथ में जाने से कैसे रोका जा सकता है.
भूपेश बघेल ने बताया कि मामले में मैंने पुलिस और निर्वाचन आयोग को सूचना दी है कि एक प्रत्याशी के साथ इस तरह से ये लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने चुनाव को लेकर कहा है शत प्रतिशत जीत हो रही है.
उन्होंने कहा जो पांच साल जनता की सेवा हमने की है. किसानों, मजदूरों और महिलाओं के हित में काम किया है उसका फल है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राशन कार्ड काट दिए. बेरोजगारी भत्ता, श्रमिकों का पैसा काट दिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
भूपेश बघेल ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम पर अभी कहीं एक जगह पता चला कि जो नंबर मशीन थी. जो अलाट हुआ था. उसकी जगह पर दूसरे नंबर की मशीन आई थी. इस तरह की शिकायतें आई हैं और कई जगहों पर मशीन बिगड़ने की शिकायत भी आई हैं.
बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्‍ट करके कहा कि लोकसभा के मतदाता फ़ोन कर शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फ़ोटो बड़ी और साफ है लेकिन मेरी फ़ोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है. फ़ोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी. यह निष्पक्षता के चुनाव आयोग के दावों की कलई खोलता है. क्या यह षडयंत्रपूर्वक किया गया है? लेकिन इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है.
पूर्व सीएम बघेल ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि भूपेश बघेल खुद प्रत्याशी है और उसे भाजपा के लोग पोलिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं. भाजपा बूथों पर अपने गुंडे भेजकर लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है. अपने खिलाफ लोगों का रुझान देखकर छर्रे और उनके आका दोनों बौखला गए हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करें. इनकी विदाई तय हो चुकी है. जितना ज्यादा मतदान होगा, उतना ज़्यादा ये छाती पीटेंगे.
वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि उनके टेड़ेसरा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही बदसलूकी की. मुझे मतदान केंद्र में जाने से रोका गया. इस पर निर्वाचन आयोग में मैंने शिकायत की है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!